कोलकाता: बाल गृह के पास से 19 देसी बम बरामद, पुलिस कर रही जाच कहीं ये आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं?

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 04:59 PM (IST)

कोलकाता: कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में एक बाल गृह के पास खड़े एक ऑटो रिक्शा से कम से कम 19 देसी बम बरामद हुए हैं। बमों की बरामदगी के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं ये विस्फोटक किसी आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं थे। 
 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने शुक्रवार रात को छापेमारी कर हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के 41 पल्ली क्लब इलाके में स्थित बाल गृह के पास एक खाली जमीन पर तीन लावारिस ऑटो-रिक्शा ढूंढ़े।
 

 अधिकारी ने कहा कि चक्रबेरिया-बिजॉयगढ़ मार्ग पर चलने वाले इन ऑटो-रिक्शा में से एक में 19 देसी बम, एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस पाए गए। हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या बम किसी आतंकी साजिश का हिस्सा थे। ऑटो-रिक्शा के मालिक का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News