email पर मिली कोलकाता एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2016 - 11:55 AM (IST)

कोलकाता: धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को एक ईमेल मिला है जिसके अनुसार 24 घंटे के अंदर हवाईअड्डे को उड़ा दिया जाएगा। अधिकारियों सूत्रों के मुताबिक दावा किया गया है कि ईमेल जर्मनी से भेजा गया है।
 

साइबर क्राइम टीम मेल की जांच में लगी है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर कड़े चाक-चौबंद का इंतज़ाम कर दिया है। एयरपोर्ट के कई हिस्सों की स्कैनिंग की जा रही है, वहीं यात्रियों के सामान और वाहनों की भी पूरी तरह चेकिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News