जानिए क्यों मनाया जाता है सशस्त्र बल झंडा दिवस?, कब हुई इसकी शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सशस्त्र बल झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) हर साल 7 दिसंबर को मनया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1949 में हुई थी। सशस्त्र बल झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मियों के कल्याण के उद्देश्य से मनाया जाता है और इस दिन सैन्य बलों के लिए धन संग्रह किया जाता है, इस धन का प्रयोग सैनिकों के परिवारों की भलाई के लिए खर्च किया जाता है। इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बांट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग- (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल की रक्षा समिति ने 1949 में फैसला किया कि युद्ध में शौर्य जवानों और उनके परिजनों के कल्याण और सम्मान के लिए सशस्‍त्र बल झंडा दिवस मनाया जाएगा, यह दिवस तीनों सेनाओं के लिए है।

सशस्त्र बल झंडा दिवस के 3 उद्देश्य

  • युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग।
  • सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु।
  • सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु।
    इस दिन तीनों सैन्य बल-थल सेना, वायु सेना और जल सेना तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं और इन कार्यक्रमों से इकट्ठा हुए धन को सशस्त्र बल झंडा दिवस में डाल दिया जाता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News