जानिए कौन था हाफिज सईद का राइट हैंड आतंकी हबीबुल्लाह, पुलवामा और उरी अटैक में था शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में एक और बड़े आतंकवादी की हत्या हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह का पाकिस्तान में एक अज्ञात गनमैन ने कत्ल कर दिया। हालांकि, लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह की गोली मारकर किसने हत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है। आतंकवादी हबीबुल्लाह लश्कर चीफ हाफिज सईद का काफी करीबी था और उसकी हत्या सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आतंकी हबीबुल्लाह पुलवामा और उरी अटैक में शामिल था।
आतंकी हबीबुल्लाह को पख्तूनख्वा प्रांत में एक गनमैन ने टारगेट करके गोली मारकर हत्या कर दी। लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह को लेकर कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में आवाम को आतंकी बनने के लिए मोटिवेट करता था और वह लश्कर में भर्ती कराने वाला शख्स था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात बंदूकधारियों यानी गनमैन ने अब तक लगभग 23 आतंकवादियों को मार गिराया है।
कौन था हबीबुल्लाह ?
आतंकी हबीबुल्लाह को खान बाबा के नाम से भी जाना जाता था। हबीबुल्लाह लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। हबीबुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा के लिए युवाओं को भर्ती करने और प्रशिक्षण देने और उन्हें भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सीमा पार भेजने के लिए जिम्मेदार था। वह 2016 के उरी हमले में लगभता 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे। वह 2019 के पुलवामा हमले में भी शामिल था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। वह 2020 नगरोटा जम्मू मुठभेड़ में भी शामिल था। हबीबुल्लाह पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य बावर खान कुंडी का चचेरे भाई था।
दाऊद की मौत की वायरल खबर
पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है, जिसमें मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और कराची के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। पाकिस्तान में कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। दाऊद से समधी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को पूरी परिवार सहित हाउस अरेस्ट किया गया है। दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है। सोमवार को भी दिनभर ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही, लेकिन किसी ने सरकारी एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है वह मर चुका है।
मुंबई हमले का मोस्ट वांटेड है दाऊउ इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक से है। इस क्रिकेटर के बेटे की शादी दाऊद की बेटी से हुई है और जब यह शादी हुई तो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में मारी हंगामा हुआ। दाऊद पर 1993 के मुबई बम धमाकों को साजिश रचने का आरोप है, जिसमें करीब 250 लोग मारे गए थे। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और कराची के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है।
पाकिस्तान में कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। दाऊद से समधी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को पूरी परिवार सहित हाउस अरेस्ट किया गया है। दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है। सोमवार को भी दिनभर ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही, लेकिन किसी ने सरकारी एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है वह मर चुका है। थे। इन धमाकों ने मुंबई और पूरे देश में कई दंगों को जन्म दिया। दाऊद पर पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा जैसे कई आतंकी संगठनों के साथ करीबी संबंध रखने का आरोप है।