हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कितना हैं कमाते ,आइए जानिए वेतन कटने से सरकार को क्या होगा फायदा(Vi

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में हर मोर्चे पर कोरोना संक्रमण (Corona Inffection) से जंग जारी है। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन, बाजार-कारोबार सब कुछ बंद करने के बाद अब केंद्र सरकार ने  बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की सैलरी में से 30 फीसदी की कटौती कर दी है। इतना ही नहीं अगले दो साल के लिए सांसद निधि फंड को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जानिए किसकी कितनी है तनख्वाह और इस फैसले से सरकार को कितनी मिलेगी मदद:-

 

प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति तक किसकी कितनी सैलरी

  • राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख रुपये है तो उपराष्ट्रपति को 4 लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है।
  • राज्यपाल की सैलरी 3.5 लाख है तो केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात उपराज्यपाल को 1.10 लाख रुपये सैलरी मिलती है।
  • प्रधानमंत्री की सैलरी 1.60 लाख रुपये प्रतिमाह होती है।
  • वहीं लोकसभा और राज्यसभा के हर सांसद को हर महीने 1.40 लाख रूपए बतौर सैलरी मिलती है।

 वेतन कटने से किसकी कितनी होगी सैलरी

  • पीएम की एक साल की तनख्वाह तीस प्रतिशत कटकर 5.76 लाख रह जाएगी 
  • वहीं हर एक सांसद के एक साल की तनख्वाह का तीस प्रतिशत 5.04 लाख रह जाएगा।
  • ऐसे में कुल 790 सांसदों की एक साल की सैलरी में 30 प्रतिशत 39.81 करोड़ हुई।

7,900 करोड़ रुपये की होगी बचत 

  • सैलरी के अलावा केंद्र ने 2 साल के लिए सांसद निधि को स्थगित करने का फैसला लिया है।
  • निधि को स्थगित किए जाने से करीब 7,900 करोड़ रुपये की बचत होगी जिसे सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News