Asia Cup 2025: लगातार 5वीं जीत के साथ टीम इंडिया का दबदबा कायम, जानें कितनी बार पहुंचा है फाइनल तक
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (75 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बुधवार को यहां एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। भारत लिए अभिषेक ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों के रन नहीं जुटाने से टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के लिए भी सिर्फ सलामी बल्लेबाज सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) ही एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर पर विकेट गिरने से पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई जबकि भारतीय टीम ने कैच करने के कई मौके गंवाए। पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर बड़ा झटका देने वाली बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को इस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम की उम्मीद टूट गई। पर अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बृहस्पतिवार को होने वाला सुपर 4 मैच सेमीफाइनल जैसा ही है जिससे फाइनल में भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा।
भारत की जीत के हीरो: अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए महज़ 37 गेंदों में 75 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। वहीं गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके।
एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा
एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. ये टीम 12वीं बार फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने 8 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में ये टूर्नामेंट जीती है।