अब किसानों को गेहूं व अन्य सामान बेचने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा , किसानों के लिए ‘रथ‘ नामक ऐप की शुरू

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 04:43 PM (IST)

ऊधमपुर (रमेश): बागवानी विभाग की ओर से किसानों को अपना सामान गेंहु, दालें, सब्जियां, फल आदि बेचने में मुश्किल का सामना न करना पड़े। इसके लिए एक ऐप बनाई गई है ताकि इस ऐप के सहारे वह वहां पर सामान पहुंचा सकें जहां इसकी जरूरत हो। प्रशासन के इस प्रयास से किसानों को गेंहु व सब्जियां बेचने में सुविधा होगी। उन्हें ग्राहकों की तलाश के लिए भटकना नहीं पड़ेगा तथा उन्हें अपने सामान का उचित मूल्य भी प्राप्त होगा। इस ऐप को किसान रथ का नाम दिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News