Kinnaur Kailash Video: किन्नौर कैलाश यात्रा में आई भयंकर त्रासदी, कैमरे में कैद हुई आपदा की डरावनी तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां किन्नौर कैलाश यात्रा को अचानक रोकना पड़ा है। यात्रा मार्ग पर स्थित कांगरंग नाले में अचानक आई तेज बाढ़ की वजह से प्रशासन ने यह फैसला लिया है। अच्छी बात यह है कि समय रहते सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सावन के महीने में होती है यह यात्रा
किन्नौर कैलाश यात्रा हर साल सावन के महीने में होती है और यह एक बेहद कठिन धार्मिक यात्रा है। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। बुधवार को यात्रा के दौरान कांगरंग नाले में अचानक तेज बाढ़ आ गई जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
बहादुरी को सलाम!#हिमाचलप्रदेश के #किन्नौर में बादल फटने से फंसे 413 किन्नर कैलाश #तीर्थयात्रियों को #ITBP के जवानों ने सुरक्षित बचाया है। इस चुनौतीपूर्ण #ऑपरेशन के लिए, रस्सी की मदद से एक पुल का निर्माण किया गया, जिसने मुश्किल परिस्थितियों में फंसे लोगों को निकालने में… pic.twitter.com/pWVsFhaWN4
— Asim Khan (@Asimkhan1_) August 6, 2025
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला। इस घटना के बाद यात्रा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेश में हो रही भारी वर्षा के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा मार्ग के कुछ हिस्से बाधित हो गए, जिससे कई श्रद्धालु मार्ग में फंस गए थे।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 6, 2025
स्थानीय प्रशासन और @ITBP_official के समन्वित प्रयासों से श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
अब तक सैकड़ों… pic.twitter.com/x3K1cstf3c
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता और यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक यात्रा को दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन की सलाह का पालन करें और फिलहाल यात्रा पर न जाएं।