Khatu Shyamji Fair Fire: खाटू श्यामजी मेले में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्यामजी मंदिर में चल रहे फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान मंगलवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई। मंदिर परिसर के 75 फीट दर्शन मार्ग पर स्थित प्रेमानंद मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। सूत्रों के अनुसार, यह आग मंगलवार रात करीब 3 बजे लगी। जैसे ही सूचना मिली, श्याम मंदिर कमेटी की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। यह दुकान मंदिर परिसर के मुख्य मेला मैदान के पास स्थित थी, जहां हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

आग लगने की घटना के बाद मेले में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। फिर भी, इस घटना ने मेले में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि मेले के दौरान प्रशासन को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।

व्यापारियों का विरोध जारी

इस घटना के बीच खाटूधाम व्यापार मंडल के आह्वान पर स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के बाजार मार्ग बंद करने के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस बंदी के चलते मेले में व्यापार प्रभावित हो सकता है और श्रद्धालुओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News