जलकर खाक हुए 20 करोड़ रुपए, 834 दुकानों में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजकोट में स्थित विशाल शिवशक्ति मार्केट में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 450 दुकानें जल चुकी हैं। यह मार्केट कुल 834 दुकानों वाला है और आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी वक्त लग रहा है। आग ने एक दुकान में रखे 20 करोड़ रुपए की नकदी को भी राख कर दिया है, जो कि अलग-अलग कारोबारी पार्टियों की थी।

सूत्रों के अनुसार, एक कारोबारी ने फायरफाइटर्स से गुहार लगाई कि उसकी दुकान में 20 करोड़ रुपए रखे हैं और यदि ये जल गए, तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। हालांकि, दुकान की लपटों से घिरी होने के कारण उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बावजूद एक अन्य कारोबारी को 45 लाख रुपए निकालने में सफलता मिली, जो कि राहत की बात थी।

इस घटना से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। राजकोट के टीआरपी गेमजोन आग कांड के बाद शिवशक्ति मार्केट को सील कर दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद मार्केट में सुरक्षा उपायों की कमी देखी गई। न तो पर्याप्त रास्ते थे और न ही आवश्यक सुरक्षा साधन। इसके बावजूद प्रशासन ने इसे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया था, जिससे यह घटना और भी गंभीर हो गई।

यह घटना अब शहर में सुरक्षा नियमों और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। आग बुझाने का काम जारी है और अधिकारियों का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है ताकि और दुकानें जलने से बच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News