इस बार पहले से ज्यादा भव्य होगा बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला, ड्रोन से निगरानी...4000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाले प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम लक्खी मेले में सुरक्षा व्यवस्था सहित मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन की नई सुचारु व्यवस्था की गई है। इस संबंध में गुरुवार को पुलिस के जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने कानून व्यवस्था, लखदातार ग्राउंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।

 

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि मेला 22 फरवरी से शुरू होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांटकर व्यवस्था संभाली जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि इस बार मेले में करीब 4000 पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही करीब एक हजार स्वयंसेवक एवं एक हजार से ज्यादा प्राइवेट गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। पार्किंग से लेकर श्रद्धालुओं के आने- जाने के रास्ते सहित सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार ड्रोन कैमरों से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी ताकि व्यवस्थाएं सुचारू हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News