कर्नाटक में सीएम बदलने की अटकलों के बीच खरगे बोले- सीनियर नेताओं से चर्चा के बाद यह मुद्दा सुलझा लेंगे

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कर्नाटक में चल रहे नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार समेत वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे। खरगे ने बताया कि इस बैठक में नेता इस मुद्दे को सुलझाएंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे जिससे कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे से जुड़ा जो भी "भ्रम" है, वह खत्म हो जाएगा।

PunjabKesari

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को ढाई साल पूरे होते ही मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच पार्टी में सत्ता संघर्ष तेज हो गया है। यह विवाद सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच 2023 में हुए कथित "सत्ता-साझेदारी" समझौते के कारण उठा है। खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली जाने के बाद, मैं तीन-चार महत्वपूर्ण नेताओं को बुलाऊंगा। चर्चा के बाद हम तय करेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है, इस तरह भ्रम को खत्म करेंगे।"

PunjabKesari

जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया जाएगा तो उन्होंने कहा, "हमें निश्चित रूप से उन्हें बुलाना चाहिए और चर्चा करनी चाहिए। हम उन्हें बुलाएंगे, उनसे बात करेंगे और मद्दे का समाधान करेंगे।" उन्होंने कहा, "मैं सभी को बुलाऊंगा और चर्चा करूंगा। इसमें राहुल गांधी के भी शामिल होने के साथ मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री समेत अन्य सदस्य भी रहेंगे। सभी से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।" इस बीच, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपने आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों और करीबी माने जाने वाले नेताओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक में जी परमेश्वर, सतीश जारकीहोली, एच. सी. महादेवप्पा, के वेंकटेश और केएन राजन्ना शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News