'बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है' : शुरुआती बढ़त के बीच बोले केंद्रीय मंत्री
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों ने भाजपा और उसके नेतृत्व वाली NDA को बढ़त दिलाई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने बिहार में पार्टी की जीत को जनता की ‘विकास और सुशासन’ की पसंद बताया और भविष्यवाणी की कि अगली बड़ी जीत पश्चिम बंगाल में होगी।
बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरीराज सिंह ने कहा, “बिहार के लोग जानते हैं कि ‘जंगल राज’ किसे कहते हैं। यहां की जनता अव्यवस्था और भ्रष्ट नेतृत्व को स्वीकार नहीं करती। मैं एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते साफ शब्दों में कहता हूं, बिहार में हमारी जीत तय है। अब बंगाल की बारी है।” सिंह ने आगे कहा, “हम बंगाल में भी जीतेंगे। वहां की मौजूदा सरकार में अव्यवस्था है और बाहरी तत्वों का प्रभाव दिखाई देता है। लेकिन बंगाल की जनता अंततः सच्चाई को समझेगी और सही विकल्प को चुनेगी।”
VIDEO | Delhi: Reacting to early trends showing the NDA moving towards a clear victory, Union Minister Giriraj Singh says, “From day one, it was clear that Bihar would not accept a government of chaos, corruption, or loot. People chose peace, justice, and development. Even if… pic.twitter.com/7BxOv4F6FK
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
केंद्रीय मंत्री ने बिहार के परिणाम को विकास और सुशासन के पक्ष में जनता की स्पष्ट राय बताया। उन्होंने कहा, “यह चुनाव विकास, सामाजिक समरसता और न्याय के लिए है। आज हर जिले में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, पुराने और निम्न स्तरीय ‘चरवाहा विद्यालयों’ की जगह गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थान आ रहे हैं। यह प्रगति का संकेत है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि युवा वर्ग ने भले ही ‘जंगल राज’ का अनुभव न किया हो, लेकिन उनके बुजुर्गों ने देखा है। “मैं यह स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि बिहार फिर से भ्रष्ट नेताओं के हाथ में नहीं जाएगा।” नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के सवाल पर गिरीराज सिंह ने स्पष्ट किया कि नई सरकार के गठन में कोई भ्रम नहीं है और सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने प्रभावी नेतृत्व दिया है। अगर मामला RJD का होता, तो सवाल अलग होते। लेकिन अब सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बन रही है, इसलिए किसी तरह का भ्रम नहीं है।” बिहार में एनडीए की यह बढ़त अब राजनीतिक नज़रों को पश्चिम बंगाल की ओर मोड़ रही है, जहां अगले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए चुनौती बढ़ सकती है।
