खड़गे ने भाजपा पर कसा तंज, बताया संघ का एजेंडा लागू करने वाली पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां आरएसएस से लड़ने और भाजपा तथा नरेंद्र मोदी को शिकस्त देने के लिए वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी संघ के एजेंडा को लागू करने वाली एजेंसी है और प्रधानमंत्री उसके क्रियान्वयन का काम कर रहे हैं।

खड़गे ने उम्मीद जताई कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस अपना एजेंडा आगे बढ़ा रही है और भाजपा उसके एजेंडे को लागू करने वाली एजेंसी के तौर पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री इसके क्रियान्वयन का काम कर रहे हैं।’’

राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर बार-बार हमला किए जाने के बारे में पूछने पर खड़गे ने कहा, ‘‘इस देश में आरएसएस की विचारधारा समाज को बांट रही है। वे मनुस्मृति के विचारों को लाना चाहते हैं, वही तो संविधान को बदलना चाहते हैं। वही तो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। अगर ऐसी विचारधारा से हमारी पार्टी और राहुल गांधी नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संगठन से पूरे समाज को लड़ना चाहिए। जो भी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा रखते हैं, समानता की बात करते हैं, समावेशी विकास की बात करते हैं, मानवाधिकार की बात करते हैं, उन्हें एक होना चाहिए और यह कहना चाहिए कि इस संगठन से पूरे समाज को नुकसान हो रहा है।’’

खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी ने चुनाव प्रचार में झूठ बेचा। उन्होंने जो भी वादे किए थे, वो सब अब झूठे साबित हो रहे हैं। आप कुछ लोगों को कुछ दिनों तक मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन सभी लोगों को हमेशा के लिए मूर्ख नहीं बना सकते।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News