लंदन में खालिस्तानी विरोध, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश, तिरंगे को किया अपमानित
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 09:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के विदेश मंत्री, एस. जयशंकर इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान वह लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में भारत के वैश्विक विकास और भूमिका पर बात करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कश्मीर, व्यापार संबंध, ट्रंप की नीतियों और भारत की विदेश नीति पर विस्तृत चर्चा की। जयशंकर ने भारत के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को स्पष्ट किया।
कार्यक्रम के बाद, जब जयशंकर अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे, तो खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। ये प्रदर्शनकारी खालिस्तानी झंडे लेकर मौजूद थे और उन्होंने जयशंकर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही जयशंकर अपनी कार के पास पहुंचे, एक प्रदर्शनकारी ने दौड़कर उनकी कार का रास्ता रोकने की कोशिश की। इस दौरान एक अन्य प्रदर्शनकारी ने भारतीय तिरंगे को फाड़ दिया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर उस प्रदर्शनकारी को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और काफी चर्चा का विषय बना।
कार्यक्रम के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से की जल्द ही भारत को वापसी होगी, और इसके बाद कश्मीर में पूरी तरह से शांति स्थापित हो जाएगी। उन्होंने कश्मीर में शांति बहाली के लिए तीन मुख्य कदमों की चर्चा की। पहला कदम था जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाना, जिससे राज्य को विशेष दर्जा देने वाली व्यवस्था समाप्त हो गई। दूसरा कदम था कश्मीर में विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना, ताकि वहां के लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हो सकें। तीसरा कदम था जम्मू और कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सके।
#WATCH | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT
— ANI (@ANI) March 6, 2025
इसके अलावा, जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के उस हिस्से को अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जिसे भारत जल्द ही वापस हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि जब यह हिस्सा भारत के पास वापस आएगा, तो कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने इस दौरे के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश मंत्री डेविड लैमी से भी मुलाकात कर चुके हैं। दोनों नेताओं के साथ हुई बातचीत में भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई। जयशंकर ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।