PM मोदी के दौरे से पहले मेलबर्न में लहराए गए खालिस्तानी झंडे, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेलबर्न में एक कार्यक्रम में खालिस्तानी झंडे लहराए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल यह कार्यक्रम भारतीय समुदाय के लिए रखा गया था जिसमें खालिस्तानी झंडों के लहराए गए। कार्यक्रम में खालिस्तानी झंडे लहराए जाने पर भारत सरकार ने चिंता जताई है। भारत सरकार के अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में सिख अलगाववाद के बारे में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के चेताया है। क्वाड राष्ट्रीय नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा से पहले यह मामला सामने आया है।

 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा स्पांसर्ड भारतीय समुदाय के लिए 19 नवंबर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा अलगाववादी झंडे लहराए जाने को भारत सरकार के अधिकारियों ने गंभीर माना। मेलबर्न में यह कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा समर्थित था और विक्टोरियन सिख गुरुद्वारा परिषद के बैनर तले आयोजित किया गया था। अधिकारियों ने विदेश मंत्री पेनी वोंग और गृह मामलों के मंत्री क्लेयर ओ'नील से संपर्क करके विशेष रूप से मेलबर्न में खालिस्तान आंदोलन के लिए बढ़ते समर्थन पर चिंता व्यक्त जताई। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने इस खबर की पुष्टि की है।

 

खबर में कहा गया कि खालिस्तान का इतिहास आतंक और हिंसा से जुड़ा हुआ है और अलगाववादी सोच से प्रभावित कई सिख ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और यूके सहित एंग्लोफ़ोनिक देशों में चले गए थे, जहां से वे अपने समुदाय के प्रभावशाली युवाओं को खालिस्तान का सपना दिखाकर आतंकी आग में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के पास पंजाब में आतंकी हमलों के लिए आईएसआई का समर्थन होने और बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और सिख फॉर जस्टिस जैसे भारत द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के कई व्यक्तियों को आश्रय देने के पर्याप्त सबूत हैं। अभी इस पूरे मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार या उनके अधिकारियों की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है लेकिन भारत ने विदेशों में खालिस्तान के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News