स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका,कहा- हम UK-भारत की मिलीभगत से तंग हैं

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 08:48 AM (IST)

 नेशनल डेस्क:  स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका गया। खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायुक्त को कार से नीचे ही नहीं उतरने दिया। 

वहीं, इस पर खालिस्तानी समर्थक ने कहा, 'कुछ लोग आए और उनसे कहा कि उनका यहां स्वागत नहीं है और वह चले गए। इस दौरान थोड़ी बहुत नोकझोंक भी हुई। उनका कहना है कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा कमेटी बहुत खुश है। ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं है। हम यूके-भारत की मिलीभगत से तंग आ चुके हैं। 

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से हालिया तनाव के कारण ब्रिटिश सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। इसका संबंध अवतार सिंह खांडा और जगतार सिंह जोहल से भी है।

बता दें कि इससे पहले भी  इसी साल मार्च को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर भी हमला किया था। यहां की समर्थक खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंचे थे। इतना ही नहीं भीड़ ने उच्चायोग की बिल्डिंग से भारत का झंडा नीचे उतार दिया था और खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News