जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में 300 किलोग्राम ''खाखड़ी'' बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 10:27 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 300 किलोग्राम प्रतिबंधित 'खाखड़ी' (औषधीय जड़ी बूटी) जब्त की। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक खाखड़ी ले जा रहे संदिग्ध तस्कर घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

 

पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक मोइन खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की और किथर के जंगल में छापेमारी कर खाखड़ी की बड़ी खेप को बरामद कर लिया। प्रवक्ता ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और तस्करों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है।

 

इससे पहले 30 अगस्त को पुलिस ने जिले के ज्वालापुर के नाऊ बर्धादर क्षेत्र से एक तस्कर को 90 किलो खाखड़ी और खोड़ के साथ गिरफ्तार किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News