लोगों के घरों पर एंटीना लगाने वाले केशव आज हैं 345 करोड़ की कंपनी के CEO

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2016 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली: हौंसले और कड़ी मेहनत के दम पर घर-घर एंटीना लगाने वाले केशव मुरुगेश आज कम से कम 345 करोड़ रुपए के मालिक है। केशव मुरुगेश ने करियर की शुरुआत एक सेल्समैन के तौर पर की थी। वे लोगों के घरों पर एंटीना तक लगाने का काम करते थेा। अब वे आउटसोर्सिंग कंपनी डब्ल्यूएनएस के सीईओ हैं। उनकी कंपनी का रेवेन्यू कम से कम 345 करोड़ रुपए है।

करियर के शुरुआत में सेल्समैन का काम करने के साथ उन्होंने सीए का एग्जाम भी पास किया। एक दिन उनकी मां सीए मैग्जीन देख रही थीं और उसमें आईटीसी में एक नौकरी लिखी थी। तब मां ने उनसे इसमें अप्लाई करने के लिए कहा। आईटीसी में उनका आखिरी इंटरव्यू बड़ा दिलचस्प था।

कंपनी के सीईओ ने केशव से अंतिम प्रश्न पूछा, बताओ- विशाखापत्तनम के ख्यात डॉल्फिन होटल को बनाने में कितनी ईंटें लगी होंगी। उन्होंने बिना कुछ सोचे कह दिया- नौ लाख, नौ हजार, नौ सौ इक्यान्वे। बस इतना कहना था कि सीईओ ने उनसे हाथ मिलाकर बधाई दी और कहा- आपको नौकरी दे दी गई है। इस तरह से केशव 1989 में आईटीसी में आ गए।

ज्वाइनिंग के बाद केशव को आईटीसी के हर वेंचर में ट्रेनिंग लेनी थी। फिर भले ही होटल का फ्रंट ऑफिस हो या फिर किचन। उनके अच्छे कामों के कारण ही उनके बॉस ने खुद के पैसे से खरीदकर गोल्ड मेडल दिया था। बाद में वे इसी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पोस्ट तक पहुंच गए। अब वे डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज में सीईओ हैं। कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News