जब शेरनी के बाड़े में कूदा गया शख्स, जाने फिर क्या हुआ (Watch video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 06:59 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: यहां केरल चिडिय़ाघर में एक व्यक्ति आज एक शेरनी के बाड़े में कूद गया लेकिन सुरक्षार्किमयों के समय पर पहुंचने पर उसे बचा लिया गया। 33 वर्षीय इस व्यक्ति ने शेरनी को उकसाने का प्रयास किया और वह उसके काफी निकट चला गया। हालांकि चिडिय़ाघर के गार्ड ने बाड़े में पहुंचकर जानवर का ध्यान हटाया और व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया। 

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
चिडिय़ाघर के सूत्रों के अनुसार ओट्टापलम निवासी मुरूगन शेर के बाड़े के चारों तरफ बनी लोहे की बाड़ पर चढ़ गया और बाड़े में कूद गया। उसे कूदता देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया और उससे बाहर निकलने को कहा, लेकिन वह शेरनी की तरफ बढऩे लगा। चिडिय़ाघर के प्रहरियों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर शेरनी का ध्यान हटाकर व्यक्ति को बाड़े से बाहर खींच लिया। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुरूगन पिछले कुछ दिनों से अपने घर से लापता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News