केरल:श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर 15 अक्तूबर तक बंद,पुजारियों सहित कई कर्मचारियों को हुआ कोरोना

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को 15 अक्तूबर तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल मंदिर के दो पुजारियों सहित कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। अब भक्तों को 15 अक्तूबर तक दर्शनों के लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि  केरल में सक्रिय मामले 90,664 हो गए तथा 930 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,67,256 हो गई है। वहीं देश में  एक दिन में कोरोना के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 69,06,151 हो गए।

PunjabKesari

वहीं 964 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,06,490 हो गई। देश में अभी 8,93,592 मरीजों का इलाज चल रहा है और 59,06,069 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में पिछले रविवार से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।

PunjabKesari

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में आठ अक्टूबर तक कोविड-19 के 8,46,34,680 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,68,705 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News