केरल में रेड अलर्ट खत्म, राहत बचाव कार्य में आई तेजी

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 11:20 PM (IST)

कोच्चि/तिरुवनंतपुरमः बाढ़ की मार झेल रहे केरल में अब हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं। शुक्रवार और शनिवार से राज्य में बारिश में कमी आई है जिसके चलते सरकार ने 14 जिलों से रेड अलर्ट हटा लिया है। वहीं राहत कार्य में तेजी लाई गई है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिले के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य में 29 मई से जारी सदी की सबसे बड़ी आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 357 हो गई है।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का सर्वे करने के बाद 500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। यही नहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की राहत राशि का भी ऐलान किया। यह राशि प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से जारी की जाएगी।
PunjabKesari
वहीं सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि कोच्चि नौसेना हवाई पट्टी को सोमवार से वाणिज्यिक उड़ानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सभी मोबाइल ऑपरेटरों ने केरल में मुफ्त एसएमएस और डेटा सेवाओं की पेशकश की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News