केरलः कार और एंबुलेंस के भीषण हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मंदिर से लौट रहा था परिवार

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के कासरगोड जिले के कुंजाथुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक कार और तेज रफ्तार एम्बुलेंस के बीच टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस कासरगोड के विंटच अस्पताल से एक मरीज को लेकर मंगलुरु जा रही थी। वे लोग उडुपी जिले के कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर के दर्शन करने के बाद त्रिशूर जिले में पुथुरमना को वापस लौट रहे थे।

इस बीच हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमाटर्म के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान पी शिवकुमार (54), उनके बेटे सरथ एस मेनन (23) और सौरव एस मेनन (15) के रूप में हुई है। टक्कर के बाद वाहन पलट जाने से एंबुलेंस में सवार चालक और नर्स समेत चार लोग घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News