केरल सरकार ने विश्व बैंक, एडीबी से 15,900 करोड़ रुपए का लेगी कर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 12:36 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: हाल में केरल में आई भीषण बाढ़ से तबाह हुए राज्य के प्रमुख क्षेत्रों के पुननिर्माण के लिए राज्य सरकार ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एवं अन्य वित्तपोषण एजेंसियों से 15,900 करोड़ रुपए का कर्ज लेने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस रकम का इस्तेमाल लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों की मरम्मत एवं पुननिर्माण, स्थानीय स्वयं सरकारी संस्थाओं, जल आपूर्ति, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई प्रणाली, तटीय क्षेत्र संरक्षण, तटीय क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास एवं अन्य के लिए किया जाएगा।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News