केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इलाज के लिए अमेरिका रवाना

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:01 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इलाज के सिलसिले में रविवार को अमेरिका रवाना हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विजयन मायो क्लीनिक में इलाज के लिए गए हैं और संभवत: तीन सप्ताह बाद वापस लौट आएंगे। वह पहले कल अमेरिका जाने वाले थे। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उद्योग मंत्री ई पी. जयराजन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री ने कल राज्यपाल पी. सदाशिवम से मुलाकात की और उन्हें विदेश में इलाज कराने के अपने विदेश दौरे के बारे में बताया।

विजयन ने राज्यपाल को सरकार द्वारा केरल के पुर्निनर्माण और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। विजयन पहले 19 अगस्त को अमेरिका जाने वाले थे और इस महीने के मध्य में वहां लौटने वाले थे। उन्होंने केरल की बाढ़ को देखते हुए अपना जाना स्थगित कर दिया था। मुख्यमंत्री तीन मार्च को अपोलो अस्पताल में नियमित मेडिकल जांच के लिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News