केरल: पलक्कड़ जिले में 2 बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत व 40 घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 09:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में वडक्कनचेरी के निकट मंगलम में गुरुवार तड़के एक पर्यटक बस और सरकारी KSRTC बस टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए हैं। सूत्रों ने आज यहां बताया कि पलक्कड़ जिले के मंगलम में रात 1205 बजे कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही बस को एक पर्यटक बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

 

टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस में एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे।

 

सभी घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज, अलाथुर तालुक अस्पताल और वडक्कनचेरी के एक निजी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई गई है। अलाथुर और वडाकनचेरी से दमकल की टुकड़ियां मौके पर गई और बचाव अभियान चलाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News