''बजट सत्र में सिर्फ 3 घंटे 40 मिनट ही रहे केजरी''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्ली: बजट सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैर-मौजूदगी भी चर्चा का विषय बन गई। बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दावा किया कि सीएम सिर्फ 3 घंटे 40 मिनट के लिए विधानसभा में आए। उन्होंने ट्विटर पर पोल चलाया कि क्या सदन में नहीं आने के कारण सीएम केजरीवाल की पूरे महीने की सैलरी काटी जानी चाहिए? इस पर 6389 वोटों में 91 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया।

बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री की तारीफ और एलजी आउटकम बजट पर उपराज्यपाल के खिलाफ सीएम ने बयान दिया। कपिल मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बजट सत्र के प्रति गंभीर नहीं है। कई मुद्दों पर सत्र को बढ़ाया गया, लेकिन चर्चा के दौरान सीएम ही नहीं उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी सदन में मौजूद नहीं रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News