केजरीवाल ने दी कारगिल दिवस पर जवानों को किया नमन, ट्विटर पर ऐसे हुए ट्रोल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः आज हम कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई, 1999 के उस दिन को मना रहे हैं, जब कारगिल में देश के वीर सिपाहियों ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने के लिए ऑप्रेशन का बिगुल बजाया।
 

सोशल मीडिया पर भी भारतीय जवानों के अदम्य साहस और कुर्बानी को सलाम किया जा रहा है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर ट्वीट किया लेकिन वे इससे यूजर्स के निशाने पर आ गए।
 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कारगिल विजय दिवस पर हमारे देश के वीर को शत्-शत् नमन"। उनके इस ट्वीट पर लोग भड़क गए और अपना गुस्सा जाहिर किया। यूजर्स ने केजरीवाल को याद दिलाया कि सही शब्द देश के वीरों होता है न कि देश के वीर।
 

यूजर्स ने लिखा या तो वीरों को लिखो या वीर जवानों को या फिर वीर शहीदों को। वीर को का क्या मतलब हुवा। पढ़े-लिखे जाहिल। कुछ ने केजरीवाल को यह कह ट्रोल किया कि क्या वे सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कारगिल जीत का सबूत नहीं मांगेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News