भाजपा की घेराबंदी में जुटे केजरीवाल!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 08:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क (महिन्द्र ठाकुर): साढ़े 4 साल से केंद्र सरकार से जुबानी जंग में उलझे दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल अब भाजपा से आगामी लोकसभा चुनावों में दो-दो हाथ करने के मूड में हैं। भाजपा को परास्त करने का जुनून उन पर कुछ इस कदर हावी है कि उन्होंने पूरे देश में लोकसभा चुनाव लडऩे के अपने ऐलान को वापस ले लिया है ताकि वह पूरी मजबूती के साथ भाजपा की घेराबंदी कर सकें। केजरीवाल ने चुनावों के मद्देनजर जो ब्ल्यूप्रिंट तैयार किया है उसके मुताबिक उनकी कोशिश यह है कि कम से कम दिल्ली में भाजपा की 7 सीटों पर झाड़ू फेर कर राजधानी की सियासत पर अपनी पकड़ मजबूत की जाए। इसकी झलक कुछ दिन पहले ‘आप’ की बैठक में दिखी भी।

PunjabKesari
इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से कहा है कि यह आम आदमी पार्टी का दायित्व है कि वह दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा को हराए। हम जब सत्ता में आए तो अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी डरते थे मगर भाजपा ने एक-एक करके हमसे सभी अधिकार छीन लिए। यही नहीं, हमारे काम में रुकावटें भी पैदा कीं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से कहा है कि वे डोर टू डोर अभियान में समझदारी से काम करें। जनता के बीच जाकर उन्हें समझाना होगा।

PunjabKesari
यह है केजरीवाल की रणनीति
10 घर पर एक विजय प्रमुख की नियुक्ति
आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि प्रत्येक 10 घर पर एक विजय प्रमुख बनाया जाएगा जिसका काम होगा उन 10 घरों के वोट पार्टी के खाते में सुनिश्चित करना। ‘आप’ के इस कदम को भाजपा के पन्ना प्रमुख की काट के रूप में देखा जा रहा है।
PunjabKesari
01 बूथ पर एक अधिकारी की तैनाती
इसके अलावा पार्टी ने तय किया है कि भाजपा की तर्ज पर बूथ को मजबूत करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर एक बूथ अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी ताकि चुनावों से पहले पार्टी की पहुंच हर घर तक संभव हो।


केजरीवाल की कार्यकर्त्ताओं संग बैठकें
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद लोकसभा वार कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें सक्रिय करेंगे ताकि पार्टी के प्रचार व प्रसार को गति मिले।
PunjabKesari
भाजपा की हार के लिए गठबंधन से भी परहेज नहीं
हालांकि अभी तक तो आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लडऩे की बात कह रही है लेकिन भाजपा को हराने के लिए वह गठबंधन हेतु भी तैयार है। इस संबंध में पार्टी नेता संजय सिंह ने भी कहा है कि हमारा लक्ष्य केवल इन सीटों पर अच्छा करना और भाजपा को रोकना है। इसके लिए हम समान विचार वाले दलों से हाथ मिलाने के लिए भी तैयार हैं।


‘आप’ 4 राज्यों व एक यू.टी. में ही लड़ेगी चुनाव
आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब व गोवा की 30 सीटों पर लड़ेगी।
PunjabKesari
‘आप’ के सर्वे में 10 फीसदी घटा भाजपा का वोट
भाजपा को भले ही दोबारा 7 सीटें जीतने की उम्मीद है लेकिन अगर आम आदमी पार्टी के आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट को मानें तो इस बार भाजपा को पिछले चुनावों के मुकाबले कम से कम 10 फीसदी कम वोट मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News