Covid-19: जून के मुकाबले दिल्ली में हालात बेहतर, केजरीवाल ने बताया कैसे थमा कोरोना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में Covid-19 की स्थिति जून के मुकाबले अब बेहतर है, लेकिन वायरस के खिलाफ जंग अभी तक जीती नहीं गई है। ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हो सकते हैं। हमें अपनी तैयारियां जारी रखनी होगी।

 

केजरीवाल ने कहा कि Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में उनकी सरकार का पहला सिद्धांत यह है कि यह लड़ाई अकेले नहीं जीती जा सकती है, यही कारण है कि आप सरकार सभी से सहयोग चाहती है वह चाहे केंद्र सरकार हो, होटल हों या फिर अन्य संगठन। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जून के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहतर है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 18,600 लोगों का इलाज चल रहा है। सिर्फ 4,000 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार रोजाना 20,000-23,000 जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News