'सत्ता के नशे में बीजेपी दबा रही लोगों की आवाज', लद्दाख हिंसा पर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 10:16 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को लद्दाख में हुई हालिया हिंसा के लिए भाजपा पर हमला बोला और उस पर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि आज लद्दाख में जो हो रहा है वह बेहद चिंताजनक है और हर सच्चे देशभक्त को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। 

केजरीवाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्या हमने अंग्रेजों से आजादी सिर्फ़ इसलिए पाई थी कि जनता अंग्रेजों की बजाय भाजपा की गुलाम बन जाए? भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने लोकतंत्र के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ताकि हर भारतीय को अपनी सरकार चुनने का अधिकार मिले।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज सत्ता के नशे में चूर भाजपा एक के बाद एक राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रही है और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को छीन रही है। लोकतंत्र जनता की आवाज है... और जब सरकार उसी आवाज को दबाने लगे, तो जनता का फर्ज बनता है कि वह आवाज को बुलंद करे।'' 

तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख ने वर्षों तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की है। लद्दाख के निवासियों से किया गया केंद्र का कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। अब उन्हें ‘देशद्रोही' कहना शर्मनाक है।'' 

बुधवार को लद्दाख में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक अन्य घायल हो गए। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार के आंदोलन का समर्थन करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा कार्यालय और कई वाहनों को आग लगा दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News