केजरीवाल सरकार बिना कुछ किए प्रदूषण और डेंगू पर नियंत्रण का श्रेय ले रही है: जावड़ेकर

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 12:17 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार पर बिना कुछ किए प्रदूषण और डेंगू पर नियंत्रण का श्रेय लेने का आरोप लगाया। जावड़ेकर ने भाजपा से संबद्ध थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) की आरटीआई पर आधारित रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया कि दिल्ली सरकार का वित्तीय घाटा बीते दो वर्षों में 55 गुना बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से इस पर तुरंत टिप्पणी नहीं मिल पाई। 

जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए 70 वादों में से 67 को पूरा करने में विफल रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा,‘ उसकी टोपी अपने सिर अरविंद केजरीवाल का तरीका है। केंद्र सरकार और भाजपा शासित नगर निगमों ने प्रदूषण और डेंगू पर काबू पाया लेकिन केजरीवाल ने विज्ञापनों के जरिए इसका श्रेय लिया।'

 उन्होंने कहा कि दिल्ली का राजनीतिक परिदृश्य भाजपा के लिए अनुकूल है क्योंकि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को पसंद किया है। जावड़ेकर ने कहा, ‘ केजरीवाल अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया है।' उन्होंने कहा कि आरटीआई का चेहरा रहे केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए आरटीआई के जरिए पूछे गए 1200 सवालों में से 900 से ज्यादा का जवाब नहीं दिया है। भाजपा नेता ने कहा,‘ केजरीवाल ने सूचना का अधिकार अभियान का चेहरा होने के बावजूद आरटीआई की हत्या की है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News