चौथे दिन भी केजरीवाल का धरना जारी, ट्वीट कर सिसोदिया के हेल्थ की दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज धरने का चौथा दिन है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आखिर दिल्ली वाले मांग क्या रहे हैं, IAS अफसरों से हड़ताल खत्म करने को कहा जा रहा हैं, राशन की डोरस्टेप डिलिवरी लागू करने की मांग की जा रही है क्या ये सब नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं, इनकी मंशा ठीक नहीं लग रही है। एक अव्य ट्वीट में दिल्ली सीएम ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की फोटो ट्वीट कर उनकी प्लस रेट से लेकर बीपी तक की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को सिसोदिया ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर से बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की। केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगी सोमवार शाम 6 बजे से उपराज्यपाल के कार्यालय के अतिथि कक्ष में धरने पर बैठे हुए हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार आईएएस अधिकारियों को निर्वाचित सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसा रही है। आप सरकार की मांगों में यह भी शामिल है कि उपराज्यपाल आईएएस अधिकारियों को उनकी ‘हड़ताल’ समाप्त करने का निर्देश दें और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने चार महीने से काम को ‘अवरुद्ध’ कर रखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News