गुस्से में केजरीवाल, जानकारी लीक करने वाले भेदियाें पर कसेंगे नकेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी जब से सत्ता में आई है वो  किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। सूत्राें की मानें ताे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के अंदर की जानाकरी लीक होने को पार्टी का ग्राफ नीचे जाने की सबसे बड़ी वजह मानते हैं। इसलिए उन्होंने भेदियों को सजा देने के लिए एक खास प्लान बनाया है। जानकारी के मुताबिक, हाल में हुई एक कैबिनेट ‌मीटिंग में दिल्ली चीफ सेक्रेटरी एमएम कुट्टी को उन लोगों के खिलाफ जांच करने को कहा गया है जो सरकार की बातों को लीक करते हैं।चाहे वो बड़े बाबू हों या निचले स्तर के सरकारी अधिकारी उन्हें सजा देने को भी कहा गया है। यहां तक क‌ि एमएम कुट्टी को उपराज्यपाल के दफ्तर में आने वाले लोगों पर भी नजर रखने की बात कही गई है। ताकि जरूरत पड़ने पर बाबुओं और उनसे म‌िलने आने वाले लोगों के मोबाइल को सर्व‌िलांस में डाला जा सके।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली बैठक में कुट्टी से पूछा गया कि मुख्यमंत्री की छवि को प्रभावित करने वाली सूचना मीडिया में कैसे लीक हो रही है। बैठक के दौरान सिसोदिया ने यह भी चर्चा की कि कैसे लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने कुट्टी को 97 करोड़ रुपए की वसूली के बारे में निर्देश दिया और कैसे यह मीडिया की हेडलाइन बन गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा कथित तौर पर पार्टी को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों पर इतना पैसा खर्च किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News