दिल्ली में कोरोना से ​हालात काबू में, तेजी से ठीक हो रहे लोग: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर हालात काबू में हैं। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में आने वाले वक्त की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना पर दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि:-

 

  • दिल्ली में 74,000 कोरोना केस हैं। जिसमें से 45,000 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। स्थिति काबू में है।
  • हमने टेस्ट 3 गुने कर दिए इसलिए भी कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं।
  • अभी कुल 26,000 कोरोना मरीज है जिनमें से सिर्फ 6,000 अस्पताल में भर्ती हैं। 
  • अभी भी 7,500 बेड अस्पतालों में खाली है।

 

तीन गुना बढ़े टेस्ट 

  • 3,000- 3,500 केस रोज़ आने के बावजूद भी लोगों को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • हमने टेस्ट की संख्या तीन गुना बढ़ाकर 18 से 20 हजार की। टेस्ट बढ़ने से पॉजिटिव केस भी बढ़ रहे हैं। 
  • मरीजों के घर में ऑक्सीमीटर पहुंचा दिया गया है। यह सुरक्षा कवच है। जिनको यह मिला है उन्हें घंटे- दो घंटे में ऑक्सीजन नाप लेनी चाहिए। 
  • अगर ऑक्सीजन लेवल 94 के नीचे आए तो फोन करें और घर पर ऑक्सीजन भिजवा दी जाएगी। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News