मोदी पहले चाय बेचते थे, अब देश बेच रहे हैंः केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। अपने ट्वीट्स के जरिए पीएम मोदी को मनोरोगी तक कह चुके केजरीवाल ने आज उन पर देश बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, आज किसी ने कहा- मोदी जी पहले चाय बेचते थे, फिर रिलायंस jio बेचने लगे, फिर PayTM बेचने लगे, अब देश बेच रहे हैं। दरअसल जब से पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया है आम आदमी पार्टी और केजरीवाल उनपर नोटबंदी की आड़ में अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने और देश की आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाते रहे हैं।

घाेटाले का लगाया अाराेप
गौरतलब है क‌ि ​बृहस्पत‌िवार को आम आदमी पार्टी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में यह दावा किया था कि केंद्र सरकार ने नए नोटो की छपाई में इस्तेमाल हुए कागज का ठेका ऐसी कंपनी को दिया जो ब्लैकलिस्टेड है। ऐसे में पार्टी नोटबंदी की आड़ में एक बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रही है। सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट को इसी श्रृंखला में देखा जा रहा है। हालांकि, इस ट्वीट के बाद हमेशा की तरह ही इस बार भी केजरीवाल ट्व‌िटरबाजों के न‌िशाने पर अा गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News