केजरीवाल ने जताया अन्ना का आभार, कहा आपके सुझाव अमल में लाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 11:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जनलोकपाल विधेयक का समर्थन करने के लिए अन्ना हजारे का आभार जताया और कहा कि वह लोकपाल पर हजारे द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाएंगे।
 
केजरीवाल ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित अन्ना हजारे के बयान के हवाले से कहा, ‘‘अन्ना जी, आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम निश्चित तौर पर आपके सुझावों पर अमल करेंगे।’’ इससे पहले मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह ने रालेगढ़ सिद्धी जाकर अन्ना हजारे से मुलाकात की।
 
कुमार विश्वास और संजय सिंह से मुलाकात के बाद हजारे ने पत्रकारों से कहा कि यदि दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित किए गए जन लोकपाल विधेयक पर केंद्र सरकार बाधा खड़ी करती है तभी वह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि 18 महीने तक साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने के बाद हजारे के साथ उनकी टीम के कुछ सदस्य 2012 में राजनीतिक दल गठित करने के मुद्दे पर मतभेद के चलते केजरीवाल से अलग हो गए थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News