''रोजगार उपलब्ध कराने में केजरीवाल सरकार फिसड्डी ''

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर रोजगारसृजन के मामले में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री युवकों से किए गए इस वादे को पूरी तरह भूल चुके हैं। माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी(आप) के 70 सूत्रीय कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बड़े.बड़े वादे किए गए थे।

पार्टी ने आठ लाख रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था जबकि हालात यह है कि रोजगार पंजीयक कार्यालय में ही 82 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2014 में 147740 लोगों ने रोजगार के लिए नाम पंजीकृत कराया जबकि केवल 417 लोगों को ही नौकरी मिली। इसके अगले साल 133018 पंजीकरण की तुलना में 176 और 2016 में 72521 लोगों ने नाम दर्ज कराए जबकि 102 को ही रोजगार मिला।

वर्ष 2017 में तो स्थिति बहुत खराब रही 87040 पंजीकरण हुए और 66 को रोजगार मिला। इस वर्ष 19 मार्च तक 20229 लोगों ने पंजीकरण कराया है और केवल 46 को नौकरी मिली है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के रोजगार कार्यालयों में कर्मचारियों के 357 पद स्वीकृत है और इसमें से केवल 18 प्रतिशत पदों ही कर्मचारी हैं जबकि 82 प्रतिशत पद रिक्त हैं। सरकार ने रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जमकर प्रचार किया जबकि 2017-18 में 5000 लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News