पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग लटकने के लिए केजरीवाल का ‘रवैया’ जिम्मेदार: मनोज तिवारी

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज कहा कि दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की आप की मांग पर गौर किया जाना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केंद्र और उपराज्यपाल के साथ टकराव के ‘‘रवैये’’ ने प्रक्रिया को लटका दिया है।

तिवारी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी आप इस मुद्दे को अभी इसलिए उठा रही है क्योंकि शहर में ‘‘खतरनाक जल संकट’’ और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक गठबंधन के लिए कांग्रेस से सम्पर्क करने की खबरों से लोगों का ध्यान बंटाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ण राज्य के मुद्दे की समीक्षा होनी चाहिए लेकिन अरविंद केजरीवाल का रवैया और जिस तरह से वह उपराज्यपाल और केंद्र से टकराव का रूख अपनाते हैं, उससे प्रक्रिया लटक गई है।’’

तिवारी ने मुद्दे पर केजरीवाल की ‘‘गंभीरता’’ पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह पूर्ण राज्य के मुद्दे पर गंभीर हैं तो वह मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र से क्यों बच रहे हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News