ब्रॉन्ज मेडलिस्ट की फटकार का असर, केजरीवाल ने खिलाड़ियों की ईनामी राशि बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: एशियाई खेलों के पदक विजेताओं ने दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में खिलाडिय़ों को मिलने वाली मदद में कमी की बात कही थी, लेकिन वीरवार को दो रजत पदकधारियों ने खिलाडिय़ों की ईनामी राशि बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की है। मंगलवार को सम्मान समारोह में जकार्ता में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली सरकार की आलोचना की थी कि खेलों से पहले सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की थी।
PunjabKesari
केजरीवाल इस मौके पर मौजूद थे। काकरान ने इस कार्यक्रम में कहा था कि जब हमें जरूरत होती है तो कोई हमारी मदद नहीं करता और अगर मुझे सहायता मिली होती तो मैं स्वर्ण पदक भी जीत सकती थी। पिंकी बलहारा ने एशियाड में कुराश में रजत पदक जीता था, उन्होंने नकद पुरस्कार में हुई बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि मैं खिलाडिय़ों को मिलने वाले नकद पुरस्कार में वृद्धि के लिए केजरीवाल सर का शुक्रिया करती हूं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News