केजरीवाल का धरना जारी, कांग्रेस ने कहा- काम नहीं करने के बहाने न बनाएं दिल्ली CM

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर धरना दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्य प्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आज कहा कि उन्हें दिल्ली की व्यवस्था को समझना चाहिए और काम नहीं करने का बहाना नहीं बनाना चाहिए। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और केन्द्र शासित क्षेत्र है जिसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। कांग्रेस ने भी तीन विधानसभा चुनाव में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को मुद्दा बनाया था लेकिन बाद में पार्टी को समझ में आ गया कि यह संभव नहीं है।
PunjabKesari
शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में जमीन और पुलिस केन्द्र सरकार के अधीन है और वह यह अधिकार दिल्ली को नहीं देना चाहती है। यदि दिल्ली को जमीन और पुलिस का अधिकार देना है तो इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा और इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में केजरीवाल काम नहीं करना चाहते हैं।
PunjabKesari
कांग्रेस के शासन के दौरान अनेक उल्लेखनीय काम किए गए लेकिन मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया गया जबकि आम आदमी पार्टी सरकार समन्वय से काम करने के बजाय मुद्दों का राजनीतिकरण कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल और उनके कुछ सहयोगी आईएएस अधिकारियों के काम नहीं करने के आरोप तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल के आवास पर पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News