केजरीवाल ने पेश किया 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड, कहा-  AAP है नंबर वन सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसे देखते हुए आज आम आदमी पार्टी प्रशासित दिल्ली सरकार ने अपने 5 सालों में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने पेश करते हुए कहा कि सीएजी ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार को सबसे बेहतर माना। वहीं नीति आयोग ने माना था कि आम आदमी पार्टी की सरकार नंबर वन सरकार है। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि मैं आपका अपना हूं, आपके ही परिवार का हूं। आप का छोटे भाई होने के नाते मेरी ज़िम्मेदारी है कि आपको पक्के मकान बना कर दूं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिल रही है। साथ में इस बार दिल्ली के 32 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आया है। इसके अलावा दिल्ली के स्कूलों में भी सुधार हुआ है। सरकार ने अपने कार्यकाल में 20 हजार से अधिक क्लास बनवाएं हैं।  

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया। 2 लाख 80 हज़ार सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम किया। 4300 नई बसें आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मेट्रो का रूट 173 किलोमीटर होता था वो 290 किलोमीटर हो गया। दरअसल आम आदमी पार्टी की योजना है कि इस रिपोर्ट कार्ड के जरिए पार्टी कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कैंपने भी करेंगे और केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे।  

PunjabKesari

बता दें कि मुफ्त योजनाओं और विकास कार्यों के नाम पर दिल्ली की जनता से वोट मांगने वाली आम आदमी पार्टी की रणनीति इस बार प्रशांत किशोर तय करने वाले हैं। प्रशांत किशोर की आईपैक कंपनी इस बार केजरीवाल के प्रचार कैंपने की जिम्मेदारी संभालेगी। वहीं झारखंड में बीजेपी की करारी हार के बाद AAP को मनोबल बढ़ा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News