दिल्ली में राशन घोटाला: केजरीवाल ने फूड कमिश्नर को सस्पेंड करने का दिया आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राशन प्रणाली में कथित अनियमितता के बाद बुधवार को खाद्य आयुक्त को निलंबित करने का आदेश दिया। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने यह जानकारी दी। 
PunjabKesari

हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खाद्य आयुक्त को निलंबित करने का आदेश उप राज्यपाल को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल रात वह नांगलोई में राशन की एक दुकान पर गए थे जहां गेहूं और चावल का भंडार नहीं था जबकि उनकी आपूर्ति की रसीदें थीं। करीब 152 क्विंटल गेहूं और 38 क्विंटल चावल वहां होना चाहिए था, जिसका वितरण दिसंबर में होना था। 

PunjabKesari
मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि इसमें कोई घपलेबाजी है और उन्होंने इसकी रिपोर्ट तुरंत मुख्यमंत्री को भेजी। इसके बाद केजरीवाल ने तत्काल प्रभाव से खाद्य आयुक्त को निलंबित करने का आदेश दिया। आदेश एलजी को भी भेज दिया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News