Delhi: कनव से मिलने पहुंचे केजरीवाल, जेनेटिक बीमारी से पीड़ित इस बच्चे को लगा था साढ़े 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे 18 महीने के बच्चे से मिलने के लिए नजफगढ़ पहुंचे। बच्चे के परिवार ने इलाज के लिए चंदे के माध्यम से धन जुटाया है। बच्चे का नाम कनव है, जो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की बीमारी से जूझ रहा है। यह एक ऐसी आनुवंशिक बीमारी है, जो दिमाग की नर्व सेल्स और रीढ़ की हड्डी (मोटर न्यूरॉन्स) को नुकसान पहुंचाती है। अगर इलाज न कराया जाए तो बढ़ती मांसपेशियां कमजोर और सिकुड़नी शुरू हो जाती हैं, जिसकी वजह से पाचन, दिल व फेफड़ों की मांसपेशियों का धड़कना और तो और अंगों का हिलना-डुलना तक बंद हो सकता है।
Kanav जब पैदा हुए थे तो एक Genetic Disorder की वजह से पैरों से शुरू होकर पूरा शरीर Lifeless होता जा रहा था
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2023
पता चला कि ये बहुत ही Rare बीमारी है जिसकी एक ही दवा है, ₹17.5 करोड़ का Injection
तब इन्होंने AAP Rajya Sabha MP Sanjeev Arora से संपर्क किया, जो बहुत Charitable काम करते… pic.twitter.com/M6H58vbW5s
केजरीवाल के मुताबिक, SMA के उपचार में लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कीमत 17.5 करोड़ रुपए है। केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, ''यह एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है और देश में इस तरह के सिर्फ नौ मामले हैं। दिल्ली में बीमारी का यह पहला मामला है। कणव के माता-पिता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक संजीव अरोड़ा से संपर्क किया था, जिन्होंने बच्चे के इलाज के लिए चंदा जमा करना शुरू किया।'' उन्होंने कहा कि चंदे की मदद से 10.5 करोड़ रुपए जुटाए गए और अमेरिका से दवा मंगवाई गई।
इलाज के बाद कनव की हालत पहले से बेहतर हुई और वह बैठ सकता है तथा हाथ-पैर हिला सकता है। मुख्यमंत्री ने इस महंगे इंजेक्शन के लिए रुपए दान करने वाली कुछ हस्तियों, सांसदों सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी का भी धन्यवाद दिया, जो दवा को 10.5 करोड़ रुपए में बेचने के लिए राजी हो गई। केजरीवाल ने दवा पर आयात शुल्क हटाने के लिए केंद्र को भी धन्यवाद दिया।