मोदी की नियत भी खराब है और नीति भीः केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 03:07 PM (IST)

भोपालः आम आदमी पार्टी(आप) द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली में दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां मिली जुली हैं, ये मिलकर 5-5 साल लोगों को लूटते हैं। उन्होंने सभा में बैठे लोगों से सवाल किया, 'मैं मध्यप्रदेश की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या भ्रष्टाचार कम हो गया है। 1000 के नोट बंद 2000 का नया नोट निकालने से कैसे भ्रष्टाचार को बंद करेंगे।'

अमीरों का लोन माफ नहीं
केजरीवाल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना नहीं था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोदीजी की नियत भी खराब है और निती भी। किसानों और गरीबों का लोन माफ नहीं किया जाता, लेकिन अमीरों का लोन माफ किया जाता है।' इससे पहले 'परिवर्तन रैली' में महिलाओं, किसानों, व्यापारियों और मजदूरों ने सीएम अरविंद केजरीवाल का सम्मान किया। यह पहली बार है जब आप द्वारा प्रदेश में कोई बड़ी सभा का आयोजन किया गया है और उसमें अरविंद केजरीवाल भी आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News