12वीं के रिजल्ट पर केजरीवाल खुश, बोले- AAP सरकार की मेहनत का नतीजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के विद्यालयों के 12वीं क्लास के शानदार नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि 98% छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण होकर इतिहास रच है। केजरीवाल ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने बहुत मेहनत की है। पिछले पांच साल में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार किए गए और आज इसका परिणाम बच्चों के अच्छे नतीजों के रूप में सामने है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के 98 प्रतिशत और निजी स्कूल के 92 प्रतिशत बच्चे पास हुए आए हैं।

 

पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकारी स्कूल का परिणाम इतना शानदार रहा है। केजरीवाल ने कहा कि एक वक्त था जब दिल्ली के सरकारी स्कूल की गणना खराब श्रेणी में होती थी किंतु अब बच्चों ने साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं है और होशियारी पैसे की मोहताज नहीं होती है। उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने सरकारी स्कूलों की सूरत ही बदल दी है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक निजी स्कूलों से किसी मायने में कम नहीं हैं।

 

सिसोदिया ने शिक्षा विभाग के कामकाज गिनाने के बाद कहा कि दिल्ली सरकार के प्रतिभा विद्यालयों में परिणाम 99.92 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया 916 सरकारी स्कूलों में से 897 स्कूल में 90 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। इस बार 396 स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। पिछले साल यह संख्या 203 थी। साध्य कक्षाओं का परिणाम पिछले साल 89.67 प्रतिशत था, वह इस साल 96.59 प्रतिशत पर पहुंच गया है। दिल्ली शिक्षा का गुणवत्ता सूचकांक 2018 में 291 था यह 2019 में 306 और इस मर्तबा 341 पर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News