तीसरे नंबर पर आना केजरीवाल सरकार के लिए खतरे की घंटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव में एक बार फ‍िर मोदी लहर देखने को मिल रही है। भाजपा तीनों निकायों में बहुमत पाने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बन रही है। इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा नुकसान आम आदमी पार्टी को हुआ है। जीत के लिए मैदान में उतरी आप तीसरे स्‍थान पर आ गई है। दिल्ली में भारी जीत हासिल करने वाली आप पर से वहां की जनता का विश्वास कम होता जा रहा है। 2018 में राज्यसभा चुनाव होने हैं जिसमें केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल आप की विचार धारा की नहीं आंदोलन के द्वारा सत्ता में आई थी। दिल्ली की जनता यकीन था कि केजरीवाल देश में नई क्रांति लाएंगे लेकिन पार्टी अपने मुद्दों से भटक गई और उनकी सुई एक व्यक्तित्तव के ऊपर आकर रूक गई।

पार्टी के साथ कुछ गलत होता तो केजरीवाल इसका ठीकरा प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ देते। पार्टी में आरोप-प्रत्योप के सिलसिले सुरू हो गए। नतीजन केजरीवाल लोगों के बीच हंसी के पात्र बन गए। वहीं दिल्ली के लोग आज भी कांग्रेस की शीला दीक्षित के समय को याद करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने समय में जनता के लिए काफी काम करते हैं। बता दें जब केजरीवाल दिल्ली के सीएम चुने गए थे तब दीक्षित ने कहा भी था कि लोगों ने गलत चुनाव किया है। और इस बात को जल्द ही दिल्लीवासियों को पता भी चल गया कि तब शीला ने यह बात क्यों कही थी। अगर पार्टी अब भी काम की बजाए सिर्फ आरोपों में उलझी रही तो इसका दिल्ली से सूपड़ा साफ हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News