केजरीवाल का युवाओं को तोहफा, अब कालेज में बनेगा ड्राइविंग लाइसैंस

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के छात्रों को अब अपने कॉलेज से लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस मिल सकेगा क्योंकि सरकार ने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों को लाइसैंस जारी करने का अधिकार दे दिया है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आप युवा हैं और दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। आप जल्द ही अपने कॉलेज से लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस ले सकते हैं।

लर्नर लाइसैंस की वैधता 6 महीने के लिए होगी। इस पहल से दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों, पॉलिटैक्निक और आई.टी.आई. के लगभग दो लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। बता दें कि देश में परिवहन विभाग से हमेशा से भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत आती रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News