कांग्रेस नेताओं की राष्ट्रपति से मांग, केजरीवाल पर हो तुरंत कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने शुंगलू कमेटी रिपोर्ट को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर कांग्रेस नेताओं ने मांग रखी कि सीबीआई फौरन केजरीवाल पर केस रजिस्टर करे, क्योंकि शुंगलू कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जांच पड़ताल के बाद ही सौंपी है। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, शर्मिष्ठा मुखर्जी, किरण वालिया, चतर सिंह, महाबल मिश्रा, हसन अहमद, मेहदी माजिद, नरेश कुमार जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे। सभी नेताओं की बात सुनने के बाद राष्ट्रपति प्रणब ने विचार करने का आश्वासन दिया। करीब 20 मिनट चली इस बैठक के बाद अजय माकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि केजरीवाल पर फौरन केस दर्ज हो, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर अनियमितता करना करप्ट होने की मिसाल है।

रिपोर्ट में केजरीवाल पर लगे कई आरोप
पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) वीके शुंगलू की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने केजरीवाल सरकार के फैसलों से जुड़ी 404 फाइलों की जांच कर इनमें संवैधानिक प्रावधानों के अलावा नियुक्ति, अलॉटमेंट, प्रशासनिक प्रक्रिया संबंधी नियमों की अनदेखी किए जाने की बात कही है। शुंगलू  कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार पर कई अनियमितताएं बरतने का हवाला दिया था, जिसको लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा की किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News