सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकले केजरीवाल, दिल्ली शराब घोटाले में 9 घंटे तक हुई पूछताछ
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 08:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में रविवार को पूछताछ की। सीबीआई ने केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक सवाल जवाब किए। नौ घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय निकले।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता आबकारी नीति मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सीबीआई के खिलाफ रविवार को शहर की सड़कों पर उतरे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत तथा राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, राघव चड्ढा तथा संजय सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता संघीय एजेंसी के मुख्यालय के समीप एकत्रित हुए और केजरीवाल से पूछताछ चलने के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।
पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता महरौली में एमपी रोड, आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे तथा आईटीओ के समीप एकत्रित हो गए, जिससे यातायात जाम लग गया। शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है तथा विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं।
महरौली से विधायक नरेश यादव, छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर, बिजवासन से विधायक भूपेंद्र सिंह जून और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान समेत आप नेताओं को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया। आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे एक प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि केंद्र ‘‘सीबीआई का दुरुपयोग'' कर रही है और ऐसे नेता को ‘‘डराने का प्रयास'' कर रही है, जिसने देश के विकास के लिए काम किया है।
आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। गुप्ता ने कहा, ‘‘शहर में सभी जगह तैनात पुलिसकर्मी प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हमारे ज्यादातर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रहे हैं।''
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद कई हिस्सों में भारी यातायात जाम देखा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्द्धसैन्य बलों समेत 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गई थी।